छत्तीसगढ़ की भारतीय जनता पार्टी में आपसी विवाद खुलकर सामने आ रहा है। पार्षद पद के टिकट को लेकर शुक्रवार की सुबह से ही कार्यकर्ता और कुछ नेताओं के समर्थकों ने हंगामा कर दिया। इस दौरान 70 वार्ड के उम्मीदवारों की नामांकन रैली निकलनी थी, मगर हंगामे की वजह से तय कार्यक्रम बुरी तरह प्रभावित रहा। पार्टी के बड़े नेताओं के सामने कार्यकर्ता और समर्थकों ने जूता मारो... जैसे नारे लगाए। यह विवाद मोती लाल नेहरू वार्ड के प्रत्याशी गोपेश साहू के टिकट को काटने की वजह से उपजा।
गोपेश को इस वार्ड से टिकट दिया जा चुका था । मगर संभागीय समिति ने बाद में इस नाम को काटकर अशोक सिन्हा नाम के भाजपा नेता को टिकट दिया। इसके बाद खुलकर बगावत सामने आ गई। अब पूर्व मंत्री राजेश मूणत और सांसद सुनील सोनी नाराज समर्थकों को समझाते दिखे। मगर समर्थक अपनी जिद पर अड़े हुए हैं। कार्यालय में ही धरना दे रहे हैं और गोपेश को ही टिकट दिए जाने की मांग की जा रही है।