चंडीगढ़ के बाजार में नशे की हालत में युवक ने की फायरिंग, गिरफ्तार

 शुक्रवार रात नशे की हालत में युवक और उसके दोस्तों ने फेज-3बी2 की मार्केट में फायरिंग की। युवक ने जूस की दुकान की शटर पर 6 राउंड फायर किए। दुकान बंद थी। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया है।


सेक्टर-91 का रहने वाला जसबीर अपने दोस्तों के साथ मर्सडीज कार में रात 2 बजे फेज-3बी2 की मार्केट पहुंचा। मार्केट में आते ही जसबीर और उसके दोस्त शोर करने लगे। इसी बीच जसबीर ने अपनी लाइसेंसी प्वाइंट32 बोर की गन से छह फायर कर जूस दुकान के शटर में छेद कर दिए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया है।